बिहार: अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद से ही पूरे देश में छात्रों का उग्र प्रदर्शन जारी है। खास कर बिहार में सबसे ज्यादा स्थिति खराब दिख रही है। उग्र छात्रों ने सबसे ज्यादा नुकसान रेलवे को पहुँचाया है। कई जगह रेल की बोगियों आग लगा दी गई और गाड़ियों को रोक कर पथराव भी किया गया है।
स्थिति को देखते हुए 50 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और 100 से ज्यादा ट्रेनों का रुट बदलना पड़ा है। लेकिन छात्र “टूर ऑफ ड्यूटी” के तहत चार साल के लिए अग्निवीर भर्ती को लेकर बहुत ही नाराज है। सरकार के साथ साथ प्रशासन भी लगातार छात्रों को समझाने के प्रयास कर रही है। लेकिन छात्रों का प्रदर्शन जारी है। इसी बीच भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने ट्वीट करते हुए छात्रों से शांति की अपील करते हुए कहा कि
“भाईलोग, ई हो-हल्ला आऊर हंगामा करे से कुछ हासिल ना होई. शांति से आपन बात सरकार के पहुँचाए के ज़रूरत बा। समाधान निकली. ऐसे रेल जला के और लोग के परेशान करे के ज़रूरत नईखे।
बाक़ी जय हिंद। जय भारत। अपन भाई खेसारी के ई बात मान ला।”