नई दिल्ली:-डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये मे रिकॉर्ड गिरावट आई है। और ऐसा पहली बार हुआ है जब रुपया डॉलर के मुकाबले 78 रुपये के नीचे जा लुढ़का है। रुपया 43 पैसे गिरकर 78.28 रुपये पर जा फिसला है. दरअसल विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिका में महंगाई दर के आँकड़ों के बढ़कर आने के चलते एक डॉलर के मुकाबले रुपये में इतनी बड़ी गिरावट आई है.
भारतीय मुद्रा ‘रुपया (INR)’ के लिए ये सबसे खराब दौर चल रहा है. रुपये की वैल्यू (Indian Rupee Value) पिछले कुछ दिनों में बड़ी तेजी से कम हुई है और ये एक के बाद एक नए निचले स्तर पर पहुंचता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में तेजी और शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते रुपये में ये गिरावट देखी जा रही है। खासतौर से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने के बाद से रुपया लगातार डॉलर के मुकाबले कमजोर होता जा रहा है। विदेशी निवेशकों द्वारा वैश्विक अस्थिरता के चलते अपने निवेश को वापस निकालने के चलते डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के अपने ऐतिहासिक निचले स्तर 78.26 रुपये पर जा गिरा है. आपको बता दें 23 फरवरी, 2022 को युद्ध शुरू होने से पहले रुपया डॉलर के मुकाबले 74.62 रुपये पर था जो गिरकर 10 जून, 2022 को 77.82 रुपये पर आ चुका है. रुपया में गिरावट को थामने के लिए आरबीआई नई कई कदम उठाये हैं.