बीरगंज (नेपाल) – कई ऐसे मौकों को आतंकियों ने हमारे देश भारत को लहू लुहान किया है और इन आतंकी हमलों में हजारों लोगो की जान गई है। कई आतंकी पकड़े भी गए और फांसी भी हुई है। लेकिन हमारे देश को नुकसान पहुँचाने वाले कई आतंकी अब भी जिंदा है जो नेपाल के जेल में बंद है। नेपाल के बीरगंज जेल के कुछ सूत्रों का कहना है कि जेल में पाकिस्तान के कुछ आतंकी बंद है जिन्होंने भारत में कई आतंकी हमलों की प्लानिंग की है। इंडियन मुजाहिद्दीन और कई आतंकी संगठन के एजेंट्स नेपाल में बैठ कर भारत के खिलाफ साजिश करते रहते है। आपको याद होगा मुंबई हमले का प्लानर और मुंबई में रेकी करने वाला डेविड हेडली था, इरफान नाम का शख्स नेपाल में इंडियन मुजाहिद्दीन का प्रमुख था. वह आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में भी रह चुका था। जिसने हेडली की मदद की थी।

जेल के सूत्रों ने बताया कि ईद, बकरीद जैसे पर्व त्योहार के दिन जेल में बंद पाकिस्तान के आतंकियों से मिलने के लिए बड़ी बड़ी गाड़ियों कई लोग आते है। अब ये लोग कौन है जो पाकिस्तान के आतंकियों से मिलने के लिए आते है और उनका क्या रिश्ता है ? ये भारत के लिए बहुत बड़ा खतरे का संकेत है, भारत सरकार के साथ सुरक्षा एजेंसियों को भी मुस्तैदी के साथ इस विषय पर जांच करने की जरूरत है। इनके साथ नेपाल सरकार और प्रशासन को भी इसे गंभीरता से लेते हुए इसके प्रति सचेत होने की जरूरत है। क्योंकि ये दोनों देशों के लिए खतरा है और दोनों देशों को एक साथ मिल कर आतंक के खिलाफ मुस्तैद होना होगा तभी समय रहते होने वाले हमलों को रोका जा सकता है।