KGF 2 को देश ही नहीं बल्कि नेपाल में भी जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है. ये चीज़ फिल्म की कमाई में साफ नज़र आ रही है. KGF 2 ने दुनियाभर से अब तक 540 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर लिया है. इसमें से 442 करोड़ फिल्म ने इंडिया से कमाए हैं. 98 से 100 करोड़ रुपए WORLD WIDE से आए हैं। नेपाल के सिनेमाघरों में भी टिकट के लिए मारा-मारी को रही है। हर शो हाउसफुल चल रहा है। संजय दत्त और यष राज के लुक और एक्टिंग की दिवानगी नेपाल में भी खुब देखी जा रहीं।
KGF 2 ओरिजिनली कन्नड़ा भाषा की फिल्म है. बावजूद इसके फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने अब तक 193.99 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस फिल्म ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली. ये किसी भी हिंदी फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऋतिक रौशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘वॉर’ के नाम था, जिसने पहले दिन 51.60 करोड़ रुपए कमाए थे. खैर, KGF 2 ने रिलीज़ के दूसरे दिन 46.79 करोड़, तीसरे दिन 42.90 करोड़ रुपए और चौथे दिन 50.35 करोड़ रुपए का कारोबार किया. और इसी के साथ RRR और बाबुबली को पीछे छोड़ते हुए KGF 2 सबसे आगे निकल गई है।https://youtu.be/GBxzxP0Tod0