
शनिवार को बिहार सरकार के स्तर से बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के तबादला किया हैं। बिहार के 23 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार पूर्वी चंपारण के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर का रेल पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जबकि औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र को पूर्वी चंपारण का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। कांतेश कुमार मिश्रा 2015 बैच के आईपीएस हैं। जबकि कुमार आशीष 2012 बैच के आईपीएस थे। कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता होगी। किसी भी सुरत में अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा।