बेतिया: दिल्ली में हुई निर्भया कांड से हम सब वाकिफ है कि कैसे उस घटना ने पूरे देश में एक क्रांति ला दी थी लेकिन कुकर्म करने वाले अपराधियों को फांसी के फंदे तक पहुँचाने के लिए एक लम्बी लड़ाई लड़नी पड़ी थी। अब पश्चिम चंपारण (Paschimi Champaran) के बेतिया में दिल्ली की निर्भया कांड जैसी घटना घटी है। यहां पर एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बेतिया बस स्टैंड में पटना जाने वाली बस में नाबालिग लड़की के साथ ड्राइवर, खलासी और कंडक्टर ने सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया है। नाबालिग लड़की का आरोप है कि उसे पटना ले जाने की बात कहकर खलासी ने बस में बैठाया था। फिर ड्राइवर ने बस को बस स्टैंड से हटाकर बाईपास रोड में लगा दिया। उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को ड्राइवर, खलासी व एक अन्य के द्वारा अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों खलासी और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बस का ड्राइवर फरार है। लेकिन गौरतलब है कि जिस तरह से दिन दहाड़े बेतिया बस स्टैंड में इस तरह की घटना हुई वह कई सवाल को जरूर खड़ा कर रही है। आखिर सुरक्षा कहां मिलेगी।