नेपाल:- नेपाल में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र काठमांडू से 161 किमी दूर बताया जा रहा है। हालांकि, अभी नुकसान की खबर नहीं आई है।
भूकंप का असर भारत के भी कई हिस्सों में देखा गया। खासकर नेपाल से सटे उत्तर प्रदेश और बिहार के इलाकों में। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए।
नेपाल में भूकंप ऐसे वक्त पर आया, जब दो दिन पहले ही भूकंप ने अफगानिस्तान में तबाही मचा दी। अफगानिस्तान में बुधवार को आए भूकंप में कम से कम 1000 लोग मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि यह दो दशक में सबसे भीषण भूकंप है। भूकंप के चलते 1500 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.