पटना: आज सुबह पटना के हथुआ मार्केट ठनका गिराने से लगी आग, चपेट में कई दुकानें के आ गई है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाने के प्रयास जूट गई।आगे पर काबू पाने ने 16 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लग गई। बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली गिरने की वजह से एक मोटरसाइकिल में आग लगी। फिर कई दुकानों में आग फैल गई। आग की वजह से भारी नुकसान होने की खबर है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पटना में सुबह मौसम खराब होने की वजह से बिजली कड़क रही थी। हथुआ मार्केट में ठनका गिरने से एक मोटरसाइकिल में आग लग गई। उसके पास मौजूद दुकान ने आग पकड़ ली। इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। हालांकि प्रशासनिक और अग्निशमन के अधिकारियों ने आकाशीय बिजली की वजह से आग लगने की बात की पुष्टि नहीं की है।