मोतिहारी । भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के पूर्वी चंपारण एवं सीतामढ़ी जिले के बीच लाल बकेया नदी के फुलवरिया घाट पर बना डायवर्सन पानी के तेज बहाव के कारण बह गया है। जिसके कारण अब दोनों जिले का संपर्क टूट गया है। लोग जान हथेली पर रख कर और बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों में नाव से आवागमन कर रहे हैं। आपको बता दें कि फुलवरिया घाट पर पुल का निर्माण नहीं होने के कारण सीतामढ़ी एवं मोतिहारी जिले के लोग इसी डायवर्सन से आवागमन करते रहे हैं। पुल निर्माण का कार्य लंबे समय से चला आ रहा है। लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। दोनों जिले के लोगों के आवागमन के लिए यह डायवर्सन ही एक सहारा था, वह भी टूट गया। डायवर्सन ध्वस्त हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही दोनों जिले के लोगों का आवागमन पूर्णत: ठप हो गया है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।