बिहार में एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मिशन दिल्ली पर हैं। बड़े नेताओं से ताबड़तोड़ मीटिंग कर रहे हैं। पहले पटना में केसीआर (KCR) के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस और इसके बाद सीधे फ्लाइट पकड़ी और दिल्ली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिलने पहुंच गए। ये 5 सितंबर की बात है, अगले दिन 6 सितंबर को नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मिलने से पहले लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) से मिले। उसके बाद हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) से भी मुलाकात की।
नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। वो सिर्फ विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं। हालांकि जेडीयू ने उनके पक्ष में पोस्टर लगाए हैं और पार्टी के कई नेता उनके लिए बैटिंग भी कर रहे हैं।
दिल्ली में इन नेताओं से मिले नीतीश कुमार।
हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला से मिले नीतीश कुमार ने गुरुग्राम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला से मुलाकात की। ओपी चौटाला कुछ दिन बाद फरीदाबाद में एक रैली करने वाले हैं। जिसके लिए उन्होंने कहा है कि वो गैर कांग्रेसी-बीजेपी नेताओं को न्योता देंगे। नीतीश कुमार ने ओपी चौटाला से मुलाकात के बाद कहा कि ओपी चौटाला ने बीजेपी से अलग होने के मेरे फैसले को अच्छा बताया।
अरविंद केजरीवाल से मिले नीतीश
नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिले। हालांकि अरविंद केजरीवाल खुद नेशनल लेवल पर मोदी को चुनौती देने की जुगत में लगे हैं और उनकी पार्टी लगातार ये कह रही है कि नरेंद्र मोदी का विकल्प केजरीवाल ही हो सकते हैं। लेकिन नीतीश कुमार विपक्षी एकता के अपने मिशन को आगे लेकर चलते हुए उनसे मिले और 2024 चुनाव पर चर्चा की।
सीताराम येचुरी से मुलाकात
नीतीश कुमार ने लेफ्ट पार्टी के पुराने नेता सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की। नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात पर कहा कि, पूरे देश में अगर लेफ्ट पार्टी और हम एक साथ मिल जाएंगे तो बड़ी बात होगी। सीताराम जो संविधान को मानते हैं उनको साथ लेकर चलना है। नीतीश से मुलाकात पर सीताराम येचुरी ने कहा कि, विपक्ष को एकजुट करना होगा। देश के लिए जरूरी है कि सभी सेक्युलर पार्टियां एक साथ आएं। क्योंकि संविधान के चरित्र को बचाना है।उन्होंने कहा कि पहले सबका एकजुट होना एजेंडा है, पीएम उमम्मीदवार बाद में तय होगा।
कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारास्वामी और डी राजा से मुलाकात
दिल्ली आये नीतीश कुमार ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से भी मुलाकात की। उनसे भी विपक्षी एकता पर बातचीत हुई। इसके अलावा नीतीश कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा से भी मुलाकात की।
राहुल गांधी से मुलाकात
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे में राहुल गांधी से मुलाकात ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं।उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा कि, दिल्ली आए हुए बहुत दिन हो गए थे। हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा विपक्ष के लोग एक साथ आ जायेंगे,तो बहुत अच्छा माहौल बनेगा। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ विपक्ष को इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा हूं।मेरी प्रधानमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं है
नीतीश के प्लान में कांग्रेस भी ?