
संवाददाता: सीबीएसई की ओर से 16वें संस्करण सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) दिसंबर 2022 का विस्तृत शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया गया है। परीक्षा 24 दिनों तक चलेगी। सीटीईटी 28 दिसंबर से सात फरवरी तक कंप्यूटर आधारित मोड (ऑनलाइन) में आयोजित किया जाएगा। सीटीईटी के लिए लगभग 32.45 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अधिक उम्मीदवार रहने के कारण परीक्षा 7 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में आयोजित कराई जाएगी।
सीटीईटी परीक्षा 28, 29 दिसंबर, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 जनवरी, 1, 2 3, 4, 6 और 7 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार अपनी परीक्षा तिथि और अलॉटेड परीक्षा शहर देखने के लिए वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जा सकते हैं। सीटीईटी निदेशक ने कहा है कि परीक्षा की तिथि व परीक्षा शहर उम्मीदवार देख सकते हैं। परीक्षा की पाली, समय और केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड में दिया जाएगा। एडमिट कार्ड परीक्षा के दो दिन पहले वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।