बिहार:- प्री मानसून में तेज हवा और आकाशीय बिजली की कड़क ने लोगों की नींद उड़ा दी। शनिवार की रात से लेकर और रविवार की सुबह तक मौसम खराब रहा। पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में गरज और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। चंपारण केकई इलाको में रविवार की सुबह तेज तेज हवाओं के साथ धुंआधार बारिश भी हुई है। तेज हवा के कारण कहीं पेड़ तो कहीं बिजली के पोल उखड़ गए। वहीं औरंगाबाद के कई इलाकों में बारिश के वक्त ओले भी गिरे।
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे तक 30 से 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश को लेकर अलर्ट किया है। रविवार को सुपौल और मधुबनी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया है।
रविवार 22 मई को मधुबनी और सुपौल में भारी बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि सुपौल और मधुबनी में तेज हवा के कारण लोगों को सावधान रहना होगा।