मोतिहारी: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2022 के जेईई मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जेईई मेन की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख रहे हैं। कुल 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। जेईई मेन की परीक्षा में पूर्वी चंपारण के आदित्य अजय ने राज्य में टाप स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 99.99 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। नालंदा के चंडी के अभिषेक कुमार ने 99.835 तो रोहतास के कोथवां के राज आर्यन ने 99.914 परसेंटाइल प्राप्त किया है। आदित्य पूर्वी चंपारण के कोटवा प्रखंड के बेलाही के रहने वाले हैं। अजय के पिता शिक्षक हैं। मैट्रिक की परीक्षा में उन्हें 98 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। आदित्य ने देवघर के राम कृष्ण विद्यापीठ से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। उन्होंने चकिया के लवना प्लस टू स्कूल से बारहवीं की परीक्षा दी है। अभी 12वीं का रिजल्ट आना बाकी है।